मिडिया का बाजार और बिकते पत्रकार
दस साल से मिडिया जगत से जुरे होने पर आज से पहले गौरव मह्सुश करता था पर आज मुझे शर्म आ रही है की मई एक पत्रकार हूँ। आए भी कौण नही? पहली बार पता लगा की समाचार बिक गया है। एक बैठक कर प्रबंधक हमेई सुचना देतें हे की आपको चुनाव का कवरेज़ नहीं करना है। आब कोए भी चुनावी समाचार छपने के पैसे लगेगे। एकबारगी तो बिश्वाश ही निही हुआ पर यह सच था। हम जिश अख़बार के लिए कम करते थे वह ही नही वाकी सभी अखवार भी बीक गया है। मैं बिहार के शेखपुरा जिले से राष्ट्रीय सहारा मे रिपोर्टिग करता हूँ। जब यह बात हमने अपने मित्र और दैनिक जागरण के रेपोतेर को बताई तो उन्हें विश्वाश ही नही हुआ पर जब उनके अख़बार ने भी यह सुचना दी तो हम सभी सकते मे रह गयी। सच पुछीये तो रुलाई आ गयी। आज से पहले हम लोग ख़ुद को समाज का पहरेदार बताते थे समाचार पर लोग भरोसा करते थे पर आज, भरोषा तो लोग आज भी कर रहे है पर उनके साथ कथित चौथा स्तम्भ धोखा कट रहा है। जो समाचार लोग पढ़ रहे है वह एक झूठ है अख़बार का समाचार बिक गया है। रुपया देकर कोए नेता कुछ भी छापा सकता है। जय हो एस देश का जिसे दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना जाता है और उष लोकतंत्र में इसके बिरुद्ध बोलने बाला कोए नही। एक मात्र परभात ख़बर मे एस्कोलेकर ख़बर छपी थी बाकी किसे ने बिरोध नही किया सभी पत्रकार जो सच के लिए संगर्ष कर रहे थे आज आहात है। आप और हम इसका बिरोध करें आवाज उठाएं चाहे तरीका कोए भी हो.जय हिंद.
13 अप्रैल 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
आचार्य ओशो रजनीश मेरी नजर से, जयंती पर विशेष अरुण साथी भारत के मध्यप्रदेश में जन्म लेने के बाद कॉलेज में प्राध्यापक की नौकरी करते हुए एक चिं...
-
#कुकुअत खुजली वाला पौधा अपने तरफ इसका यही नाम है। अपने गांव में यह प्रचुर मात्रा में है। यह एक लत वाली विन्स है। गूगल ने इसका नाम Mucuna pr...
-
यह तस्वीर बेटी की है। वह अपने माता पिता को माला पहनाई। क्यों, पढ़िए..! पढ़िए बेटी के चेहरे की खुशी। पढ़िए माता पिता के आंखों में झलकते आंसू....
हकीकत से आँखें मिलाती आपका यह आलेख अच्छा लगा। सिर्फ आप ही नहीं, मेरी भी कल एक पत्रकार महोदय से बात हो रही थी तो उन्होंने भी मुझसे यही कहा। लोकतंत्र के चारो खम्भे की हालत बदतर होती जा रही है। रचनाकार, संस्कृति कर्मी, कलाकार आदि के सहयोग से बनने वाले पाँचवे खम्भे को ही इस देश के भबिष्य के लिए कुछ करना होगा।
जवाब देंहटाएंजिसकी कार सर से गुजर जाए उसे सरकार कहते हैं।
विज्ञापन के बाद बचे जगह को अखबार कहते हैं।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com:
आप हिन्दी में लिखते हैं. अच्छा लगता है. मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ हैं.
जवाब देंहटाएंPawan Mall
http://latife.co.nr/
चिटठा जगत में आपका हार्दिक स्वागत है आपके लेखन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं ...........
जवाब देंहटाएंचिटठा जगत में आपका हार्दिक स्वागत है आपके लेखन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं ...........
जवाब देंहटाएंnarayan...narayan
जवाब देंहटाएं