02 मई 2017

सोशल मीडिया से जुड़े युवाओं ने शुरू की पनशाला व्हाट्सऐप ग्रुप का पॉजिटिव वर्क

सोशल मीडिया से जुड़े युवाओं ने शुरू की पनशाला

व्हाट्सऐप ग्रुप का पॉजिटिव वर्क

दूसरे साल की गई है पनशाला की शुरुआत

बरबीघा (शेखपुरा)

सोशल मीडिया पर बढ़ रहे नकारात्मकता से जहां लोग परेशान हैं वहीं कुछ युवाओं के सकारात्मक प्रयास से सोशल मीडिया का रचनात्मक चेहरा भी सामने आ रहा है। इसी तरह का एक प्रयास सोशल मीडिया ग्रुप "बरबीघा चौपाल" से जुड़े युवाओं ने पेश किया। बरबीघा के युवाओं ने अस्पताल के सामने भीषण गर्मी से परेशान लोगों की प्यास बुझाने के लिए निशुल्क पनशाला की शरुआत की। सोमवार को शुरु की गई इस पनशाला का शुभारंभ समाजसेवी सुदामा प्रसाद ने किया। इस मौके पर ग्रुप से जुड़े युवा पुरुषोत्तम कुमार, रोहित, अमित, बिट्टू, प्रदीप, नागेंद्र, आचार्य गोपाल, मोहन, धर्मवीर इत्यादि ने बताया कि सोशल मीडिया का समाज सेवा के प्रति उपयोग करने का उनके ग्रुप का प्रयास है और पिछले तीन साल से उनका ग्रुप इस तरह का कार्य कर रहा है। अस्पताल के सामने दूसरे साल भी पनशाला खोला गया है जहां प्यासे लोगों को निशुल्क पेयजल उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही साथ बिस्कुट और शरबत की भी व्यवस्था होती है। इस अवसर पर समाज सेवी सुदामा प्रसाद ने कहा कि युवाओं का उत्साह समाज के लिए प्रेरणा दाई है और युवक नकारात्मकता छोड़ इसी तरह छोटे-छोटे पहल कर समाज के लिए प्रेरणा बने। मौके पर राजेश कुमार राजू, गौरव कुमार चिंटू, रवि शंकर इत्यादि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें