08 अक्टूबर 2023

पितृसत्तात्मक समाज में अब मुखर हो रही बेटियां

 पितृसत्तात्मक समाज में अब मुखर हो रही बेटियां 


पितृसत्तात्मक समाज में अब बेटियां मुखर हो रही हैं । पढ़ाई , लिखाई के दौरान छेड़खानी, सड़कों पर अत्याचार, घर, परिवार, समाज में भेदभाव, दमन, शोषण और प्रताड़ना, ऐसे मुद्दों को मुखर होकर बेटियां मंच पर रखने लगी हैं। ऐसा ही एक प्रसंग शेखपुरा जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के समारोह में देखने को मिला ।


आदर्श विद्या भारती में इसका आयोजन किया गया था। इसमें संत मेरिस इंग्लिश स्कूल की बेटियों ने इसी मुद्दे को मुखरता से रखा और सामाजिक प्रताड़ना, पितृसत्तात्मक समाज में भेदभाव और दमन को अपने अभिनय से जीवंत कर दिया। 


इस जिवंत मंचन को देखकर सभी उदास हो गए। इसकी खूब तारीफ भी हुई । समाज में बदलाव बेटियों के द्वारा ही संभव है। पितृसत्तात्मक समाज में हम आज भी बेटियों को दमित करके ही रखना पसंद करते हैं।



2 टिप्‍पणियां: