26 मार्च 2011

छोटी छोटी बड़ी बातें। ----- इस्लाम में खुदा के अलावे किसी के आगे सर झुकाने की मनाही।


मौका था बिहार दिवस पर पुरस्कार वितरण का। तेलकार मध्य विद्यालय में पुरस्कार वितरण के रूप में अव्वल आये बच्चों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जा रहा था। सभी बच्चे पुरस्कार प्राप्त कर शिक्षकों का अर्शीवाद लेने के लिए पैर छू कर उन्हें प्रणाम कर रहे थे। सिलसिला चल रहा था तभी एक वाकया ने अचम्भित कर दिया। 

  विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनील सिंह ने पुरस्कार लेने के लिए पुकार लगाई दिलशान कुमार। दिलशान नाम का बारह-चौदह साल का लड़का पुरस्कार लेने के लिए आया और पुरस्कार ग्रहण कर उसने प्रधानाध्यापक को प्रणाम करने की जगह हाथ मिलने के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया। मैं भी वहीं था बोल पड़ा, अरे यह क्या करते हो  प्रणाम करो। पर उसने प्रणाम करने के बजाय लगभग जबरन प्रधानाध्यापक से हाथ मिलाई और किसी को प्रणाम किये बगैर ही चला गया।

मैं बोला, ‘‘नया जनरेशन है शायद इसलिए।’’ 

पर नहीं वहीं बगल मे बैठे शिक्षक मोहम्मद कलीम ने तुरंत जबाब दिया. 

‘‘नहीं ऐसी बात नहीं है इस्लाम में खुदा के अलावा किसी के सामने झुकने की मनाही।’’

 मैं स्तब्ध रह गया। यह कैसा धर्म है? उस दिन से लेकर आज तक यह बात दिमाग से नहीं निकल रही है। 

कबीर दास ने कहा है कि 

गुरू गोबिंद दोउ खड़े, काके लागूं पांव।
बलिहारी गुरू आपनो गोबिंद दियो बताया।।

अर्थात ईश्वर से पहले हम गुरू को प्रमाण करते है क्योकि  ईश्वर के बारे मे मुझे वही बताते है। 

कबीर दास इससे भी एक कदम आगे निकल कर कहते है कि

बलिहारी गुरू आपनो, घड़ी घड़ी सौ सौ बार।
मानुष से देवत किया, करत न लागी बार।।

कबीर दास कहते है कि गुरू तो धन्य है जिन्होने हम जैसे मनुष्य को छोटे से प्रयास से देवता बना दिया।

फिर आगे बढ़ते हुए कबीर दास कहते है 

कबीरा ते नर अंध है, गुरू को कहते और।
हरि रूठे गुरू ठौर है, गुरू रूठै नहीं ठौर।। 

अर्थात गुरू का स्थान ईश्वर से उपर है यदि ईश्वर रूठ जाये तो गुरू के यहां ठिकाना मिल जाएगा पर यदि गुरू रूठ गए तो कहीं ठिकाना नहीं मिलेगा।

फिर कबीर दास ने कहा कि 

राम रहे वन भीतरे गुरू की पूजी ना आस।
कहे कबीर पाखण्ड सब झूठे सदा निराश।।

अर्थात ईश्वर कहां है यह  गुरू के बिना ही यदि कोई कहता है कि मैने जान लिया तो यह पाखण्ड है।

कबीर दास से मेरा आशय महज इतना है कि लोग इसपर भी धर्म की आड़ लेकर विवाद न खड़ा न करे और  असल मुददे से भटक जाए। असल मुददा यह है कि गुरू का स्थान ईश्वर से पहले है या नहीं?

बचपन से आज तक हमने भी यही सीखा है पर इस्लाम की कट्टरता का इस घटना से जोड़ कर देखने पर बरबस ही विवश हो जा रहा हूं। मन तो मेरा तब भी बेचैन होता है जब छोटे छोटे बच्चों के हाथों में  क ख ग और ए बी सी डी की किताब की जगह धर्मोपदेश की किताब होती है।

मैं समझता हूं की धर्म को स्वतंत्र होना चाहिए। बच्चे का धर्म क्या है यह हम क्यांे बताए। खोजने दिजिए उसे उसका अपना अपना धर्म। और सबसे बढ़कर यह की बड़ों के आगे सर झुकाने का मतलब होता है अपने अहंकार को तिरोहित करना। तब क्या इस्लाम अहंकारी बनाता है?

12 टिप्‍पणियां:

  1. मैं तो इंसानियत को ही धर्म मानता हूँ.इसके अतिरिक्त सब खेमेबाजी और गुटबाजी है जिसका परिणाम आजकल आदमी भुगत रहा है.

    जवाब देंहटाएं
  2. this means that islam's ill education affecting the innocent mind of their own children.
    if it is happening in NITISH Bihar. good save Bhiar.
    www.parshuram27.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  3. खुदा का नाम लेकर के कुछ कट्टरपंथियों ने ऐसा माहौल खड़ा कर रखा हैं कि बच्चे भी कट्टरता के शिकार हो रहे हैं.

    जवाब देंहटाएं
  4. कई जगह अपने प्रणाम को प्रमाण लिख दिया हैं, कृपया ध्यान दे.

    जवाब देंहटाएं
  5. जहाँ गुरु का सम्मान न हो उनके बारे में क्या कहा जाए।

    जवाब देंहटाएं
  6. तारकेस्वर जी, बहुत आभार की आपने गलतियों पर ध्यान दिलाया।

    जवाब देंहटाएं
  7. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  8. इस्लाम अदालत और इन्साफ का मज़हब है, अल्लाह से बड़ा दर्जा किसी का नहीं, इसलिए इबादत सिर्फ और सिर्फ अल्लाह कि करनी चाहिए और सर भी सिर्फ उसी के साम ने झुकाना चाहिए.
    बाद खुदा के जो भी दुनियावी किरदार है, जैसे माँ, बाप, उस्ताद इनकी इज्ज़त कि जाती है,इबादत नहीं. माँ ,बाप और उस्ताद कि इज्ज़त कि अहमियत इतनी है इस्लाम मैं कि इनकी नाराज़गी ,जहन्नम तक ले जा सकती है, इनकी नाराज़गी अल्लाह को नाराज़ करती है.
    अल्लाह वो है जिसके सामने, माँ, बाप, उस्ताद भी सर झुकाते हैं.
    अल्लाह के स्समने सर ना झुकाने को गलत नदाज़ से पेश करना या बिना इस्लाम को समझे उसपे एतराज़ करना सही नहीं

    जवाब देंहटाएं
  9. मासूम जी मैं इस्लाम को समझता हूं या नहीं पर मैं धर्म की समझ रखता हूं। मेरे लिए धर्म का मतलब बस प्रेम है करूणा है सेवा है। धर्म चाहे जो भी पर उसका मूल यही है पर कट्टपंथ को मैं खूब समझता हंू।

    और मैंने किसी द्वेष की भावना से उपरोक्त आलोख को नहीं लिखा बल्कि एक अनुभव को लिखा। साथ ही कबीर दास को इसलिए उर्द्धीत किया ताकि इसे किसी अन्य धर्म से नहीं जोड़ा जाय।

    धर्म चाहे जो भी हों पर उसे समझने की स्वतंत्रता सबको मिलनी चाहिए न की थोपा जाना चाहिए मेरा आशय इतना है और यह भी गुरू ईश्वर से सर्वश्रेष्ठ है।

    जवाब देंहटाएं
  10. आदर और सभ्यता का ज्ञान देता है गुरु .
    ‘गुरू‘ शब्द का अर्थ है ‘गृणति धर्ममुपदिशतीति गुरू‘ (गृ ग कु, धे) अर्थात जो धर्म का उपदेश देता है वह गुरू है।
    बृहस्पति इन्द्र आदि देवताओं का गुरू माना जाता है। इन्हीं की रची हुई एक स्मृति भी है जो बृहस्पति स्मृति के नाम से प्रसिद्ध है।
    इन्होने आदर कैसे किया और कैसे पाया ?
    देखिये मेरे ब्लॉग पर -

    http://hindugranth.blogspot.com/2010/10/blog-post_26.html

    जवाब देंहटाएं
  11. अपनी अपनी मर्जी है. हर इन्सान को स्वतंत्रता है वह किसी के आगे झुके या नहीं. यदि और कोई बदतमीज़ी की होती तो वह ज़रूर निंदनीय होता.

    जवाब देंहटाएं