फुटवाल मैच मंे उमड़े ग्रामीण।
नालन्दा की टीम ने जमुई को हराया।
नीमी गांव में हो रहे इस आयोजन में ग्रामीणो ंका सहयोग।
बरबीघा
पन्द्रह हजार की भीड़, जीत का जुनून, ढोल-नगारे का आवाज और फुटबाल मौच का नजारा, गोल, गोल चिल्लात लोग। यह किसी सिनेमा या कि कहीं दुसरे जगह की तस्वीर नहीं बल्कि जिले के नीमी गांव मंे आयोजित शिवलोक फुटवाल टुर्नामेंट का नजारा। आज के दौर में जहां क्रिकेट का बोलबाला है वहंी नीमी गांव में यह आयोजन और इसे देखने के लिए उमड़े हजारो लोग फुटवाल की लोकप्रियता गांव में कितनी है इसकी बानगी प्रस्तुत करता है। इस टुर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज जमुई कें दिननगर एवं नालन्दा के उगमा टीम कंे बीच आयोजित थी जिसमें उगमा की टीम ने लगातार तीसरी बार बिजय हासिल करते हुए दिननगर की टीम को पांच शुन्य से करारी मात देकर दर्शक की बाह बाही लूटी। उगमा की ओर से मो. आशीक , शहनबाज ने गोल दोग वहीं कप्तान आशीक ने सराहनीय प्रदर्शन किया। विजेता टीम एवं उपविजेता को आयोजक यशवन्त कुमार सिंहा की ओर से सभी खिलाड़ियों को एक एक ट्रेक शूट दिया गया एवं दोनो को पुरस्कृत किया गया। आयोजक ने मौके पर घोषणा की अगले साल विजेता टीम को हीरो होण्डा मोटरसाईकिल देकर पुरस्कृत किया जाएगा। दोनो टीमों के कैपटन ने ग्रामीण दर्शकों के उत्साह और सहयोग की तारीफ करते हुए कहा कि कहीं अन्य इस तरह का नजारा देखने को नहीं मिलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें