09 जुलाई 2010

-स्वर्ण व्यावसाई को गोली मारे जाने को लेकर बरबीघा बाजार बन्द। -पुलिस कें विरोध में बाजार बन्द।


बिती रात दो स्वर्ण व्यावसाई भाई को गोली मार कर जेवर को लूट लिया गया था इसके विरोध में व्यावसाई संध कें द्वारा बरबीघा बाजार को बन्द करा दिया गया है। व्यावसाई पुलिस की शिथिलता को लेकर आक्रोशित है। बाजार को बन्द करा रहे व्यावसाई दुकानों में हंगामा भी कर रहे है तथा दुकानदार से नोंकझोंक भी हो रही है। जहां बाजार बन्द को लेकर बाजार में हंगामा हो रहा है वहीं पुलिस की कोई भी व्यवस्था कहीं नज़र नहीं आती। बताया जाता है कि स्वर्ण व्यावसाई कें पास से लगभग पन्द्रह लाख के जेवरात को लूटेरों ने उस समय लूट लिया जब वे लोग दुकानबन्द कर उसे घर ला रहे थे।


 बताते चले की बरबीघा में सरे शाम दो स्वर्ण व्यावसाई भाई को गोली मार दी गई है। दोनों भाई को चिन्ताजनक हालत में अस्पताल कें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। सबसे दुखद पहलू यह कि घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद भी बरबीघा की पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी और न ही अस्पताल और नहीं घटना स्थल पर ही बरबीघा पुलिस पहूंच सकी। घटना कें सम्बंध में प्राप्त समाचार के अनुसार ढब्बा बाजार में जेवर की दुकान चलाने वाले स्वर्ण व्यापासी जमुना साव के पुत्र सुधीर कुमार एवं सुनील कुमार दुकान बन्द कर करीब आठ बजे आ रहे थे कि खचींचा गली से पहले सुनसान जगह पर उन्हें गोली मार दी गई। दोनों की हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है। अशंका व्यक्त की जा रही है कि लूट की धटना कों अंजाम देने के क्रम में यह बारदात हुई है। घटना स्थल पर दो तीन चप्पत तथा दो गोली के खोखों समाचार पे्रशन तक विखरे परे थे। पिड़ित के परिजनों का बुरा हाल है और वे किसी से पुलिस को खबर करने की गुहार लगा रहे थे। राष्ट्रीय सहारा के द्वारा जब इसकी सूचना पुलिस कप्तान को दी गई तब जाकर बरबीघा पुलिस हरकत में आई  और  अस्पताल पहूंची। पुलिस कें इतने विलंब से पहूंचने को लेकर लोगों में अक्रोश बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें