17 अगस्त 2010

सोल ऑफ काशी-पेंटिग्स में किया जिले का नाम रौशन अंनत ने



शेखपुरा जिले के हथियावॉं गॉव निवासी युवक अनन्त कुमार ने पेटिंZस विद्या मे महारत हासिल कर अपना नाम पूरे देश में रौशन कर रखा है। 11 मार्च 1982 को जन्में अंन्त कुमार की पेटिंग्स की प्रदशनी दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में 14 अगस्त से 19 अगस्त तक लगायी गई है। जिसका शीर्षक है सोल ऑफ काशी। भगवान शिव के विभिन्न रूपों को अंनन्त कुमार ने अपनी पेंटिग्स के माध्यम से जीवन्त बनाया है। बर्ष 2004 से विभिन्न शहरों के डेढ दर्जन स्थानों पर वे अपनी पेटिंग्स प्रर्दशनी लगा चुके है। इनमें बर्ष 2004 में वी एच यू वाराणसी के कला संकाय के स्केचिंग एक्जीविशन, बोकारे स्टील सिटी आर्ट एक्जीविशन इलाहाबाद के कला मेला में बर्ष 2006 में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद फिर मुड़कर पीछे नहीं देखा। इनकी प्रतिभा को देखते हुए बर्ष 2004 में वोकारो स्टील सीटी आर्ट एक्जीविशन, 2004से 2007 वॉ एच यू वाराणसी के स्केचिंग कम्पीटिशन में विजूएल संकाय से अर्वाड मिलने के साथ ही बर्ष 2008 में इमेज आक वीमेन का प्रथम पूरस्कार से सम्मारित हो चुके है। अनन्त कुमार ने पेटिंग्स विद्या में वीएचयू वाराणसी शिक्षा भी हासिल की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें