भारत श्रीलंका का मैच रदद कर दिया गया कारण एक बार फिर भारत की लचर
व्यवस्था और राजनीति ही सामने आ रही है। मैच को रदद करने का कारण पीच का
खराब होना है जबकि मैच प्रारंभ होने से पूर्व ही गावस्कर ने बता दिया था
पीच की स्थित खराब है तो क्यों देश की राजधानी में हो रहे इस मैच में
भारत को शर्मशार होना पड़ा। हलांकि इस सब की वजह से दिल्ली क्रिकेट संध
के अध्यक्ष अरूण जेठली से इस्तिफा मांगा जाने लगा पर क्या यह संभव है कि
जिसकी जिम्मेवारी हो वह जान बुझ कर पीच को खराब कर देगा। यदि सही से
देखें तो पीच की देखभाल का ही महज मामला नहीं है यह तो भारत के पूरे
क्रिकेट पर राजनीति का बोलबाला का मामला हैं। आखिर क्यों क्रिकेट से कोई
वास्ता नहीं रखन वाले को इसका सर्वोसर्वा बना दिया जाता है। क्यों जेठली
सहित सभी जगहों पर क्रिकेट पर कब्जे को लेकर माथापच्ची की जाती है। देखिए
तो यह पूरा मामला पैसे से जुड़ा हुआ है और क्रिकेट की दुनिया आज पैसे
बरसाने वाली मशीन बन गई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
आचार्य ओशो रजनीश मेरी नजर से, जयंती पर विशेष अरुण साथी भारत के मध्यप्रदेश में जन्म लेने के बाद कॉलेज में प्राध्यापक की नौकरी करते हुए एक चिं...
-
#कुकुअत खुजली वाला पौधा अपने तरफ इसका यही नाम है। अपने गांव में यह प्रचुर मात्रा में है। यह एक लत वाली विन्स है। गूगल ने इसका नाम Mucuna pr...
-
यह तस्वीर बेटी की है। वह अपने माता पिता को माला पहनाई। क्यों, पढ़िए..! पढ़िए बेटी के चेहरे की खुशी। पढ़िए माता पिता के आंखों में झलकते आंसू....
शेम शेम
जवाब देंहटाएं