1
डी राजा
मनमोहन, सोनीया औ करूणा की निधी है राजा?
गैर सरकारी खजाने को भरने की विधी है राजा?
2
प्रणव मुखर्जी
मैडम जी
विपक्ष से संसद नहीं चलने पर माफी मंगवाना है
क्योंकि
मैडम
उल्टे चोर के कोतवाल को डांटने का जमाना है!
3
कांग्रेसी सरकार
आर्दश, स्पेक्टरम और कॉमनबेल्थ
घोटालों की बैंड बजाएगें,
आतंकवाद को धर्म की चासनी में डुबो
चाव से चवाएगें।
ज्यादा चूं चपड़ किया तो
तुमको भी इसमें फंसाएगे।
आप को नवबर्ष की हार्दिक शुभ-कामनाएं !
जवाब देंहटाएंआने बाला बर्ष आप के जीवन में नयी उमंग और ढेर सारी खुशियाँ लेकर आये ! आप परिवार सहित स्वस्थ्य रहें एवं सफलता के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचे !
नवबर्ष की शुभ-कामनाओं सहित
संजय कुमार चौरसिया
मजा आ गया..
जवाब देंहटाएंआप तो अपने पड़ोसी जिले के निकली.. अच्छा लगा आपके ब्लॉग पर आकार.. :) नववर्ष आपके और आपके सभी अपनों के लिए खुशियाँ और शान्ति लेकर आये ऐसी कामना है.
मैं नए वर्ष में कोई संकल्प नहीं लूंगा
बहुत बढ़िया ...मजा आ गया
जवाब देंहटाएंआदरणीय जी
जवाब देंहटाएंआपको नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें ...स्वीकार करें
एक और गुजारिश अगर आप बुरा न माने तो ....मुक्तिबोध ....इस तरह लिखें ...शुक्रिया
आदरणीय अरूण साथी जी
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
आप को सपरिवार नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाएं .