हॉकी के विश्व कप में भारत के साथ अन्याय हो रहा है। भारत के लिए गोल करने वाले शिवेन्द्र को इस जुर्म की सजा मिली जिसने वह किया ही नहीं। शिवेन्द्र को इस बात की सजा मिली जिसके लिए किसी ने शिकायत नहीं की। साफ लगता है कि आस्टलिया के रेफरी ने अपने देश की मैच को देखते हुए ऐसा किया है। सभी इसका विरोध कर रहे है। भारत सरकार को इसपर पहल करनी चाहिए। आखिरकार यह भारत के खिलाड़ियों के हौसले तोड़ने की साजीश ही तो है। हॉकी के खिलाड़ी इसकी वजह से तनावग्रस्त है। मेजवान भारत के साथ ऐसा करके लिए रेफरी ने जता दिया कि भारत के हॉकी से सभी डरते है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
आचार्य ओशो रजनीश मेरी नजर से, जयंती पर विशेष अरुण साथी भारत के मध्यप्रदेश में जन्म लेने के बाद कॉलेज में प्राध्यापक की नौकरी करते हुए एक चिं...
-
#कुकुअत खुजली वाला पौधा अपने तरफ इसका यही नाम है। अपने गांव में यह प्रचुर मात्रा में है। यह एक लत वाली विन्स है। गूगल ने इसका नाम Mucuna pr...
-
यह तस्वीर बेटी की है। वह अपने माता पिता को माला पहनाई। क्यों, पढ़िए..! पढ़िए बेटी के चेहरे की खुशी। पढ़िए माता पिता के आंखों में झलकते आंसू....
बिलकुल सही कहा आपने. आज सारी दुनिया भारत के मेधा और कौशल से भयभीत है .उसे पीछे धकेलने और हतोत्साहित करने हेतु हर हथकंडा अपनाया जा रहा है.......
जवाब देंहटाएंशिवेन्द्र के साथ हुए अत्याचार से मैं आपसे सहमत हूँ अरूण पर पहले मैच में भारत कोई बहुत अच्छा नहीं खेला अभी भी गोल करने के बाद डिफेंसिव हो जाने की पुरानी आदत बरकरार है। हम तो अभी भी कहते हैं कि ड्रिब्लिंग और स्टिक वर्क के मामले में पाकिस्तानियों का कोइ जबाव नहीं........."
जवाब देंहटाएंप्रणव सक्सैना
amitraghat.blogspot.com