पत्रकार के घर लाखों का डाका
शेखपुरा, बिहार
नया साल के आगमन का आगज बरबीघा में नए अंदाज में हुआ और चोरों में पुलिस
को खुली चुनौती देते हुए दैनिक जागरण के संवाददाता रामजनम प्रसाद सिंह के
घर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में दस लाख की संप्पती चोरी होने
का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना बीती रात को घटी जब पत्रकार रामजनम
प्रसाद सिंह अपने सभी परिवार के साथ देवघर बाबा भोला के दशन के लिए गए
हुए थे तथा घर में कोई नहीं था। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ घर
में प्रवेश किया तथा उसके बाद सभी कमरे का दरबाजा बारी बारी से तोड़ दिया
एवं गोदरेज का दरबाजा तोड़कर उसमें रखा जेवरात सहित नकदी लूट लिया। घटना
का पता पड़ोसियों को सुबह में तब लगी जब उन्होने घर का दरवाजा खुला पाया।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई उसके बाद पुलिस के द्वारा इसकी छानबीन की
जा रही है तथा चोर को पकड़ने के लिए डॉग स्काउड की मदद ली जाएगी। इसके
लिए पटना से प्रशिक्षित कुत्ता को मंगाया जा रहा है जिसके द्वारा चोरों
को पकड़ने में पुलिस की मदद की जाएगी। चोरी की घटना को अंजाम देनेवाले
चोर की एक गमछी भी घटनास्थल पर पाई गई है जिसके आधार पर चोर को पकड़ने का
काम किया जाएगा। उधर फैजाबाद मोहल्ले में भी एक किराना दुकान का ताला
तोड़ चोरों ने दुकान में रखा सारा सामान चुरा लिया तथा सामाचक मोहल्ले
में भी चोरों ने दुकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। हलांकि
इस मामले की छानबीन के लिए डॉग स्काउड मंगाया गया पर उसके द्वारा भी कोई
ठोस पहचान नहीं दी गई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
उसके बड़े बड़े स्तनों की खूबसूरती छुपाने के लिए सपाटा से उसी प्रकार कस कर बांध दिया जाता है जैसे गदराल गेंहूं के खेत में पाटा चला दिया गय...
-
बिहार की शिक्षा नीति पर अक्सर सवाल उठते रहे है और परिक्षाओं में नकल यहां की परंपरा है। बिहार में शराब नीति और शिक्षा नीति दोनों आलोचना...
-
आचार्य ओशो रजनीश मेरी नजर से, जयंती पर विशेष अरुण साथी भारत के मध्यप्रदेश में जन्म लेने के बाद कॉलेज में प्राध्यापक की नौकरी करते हुए एक चिं...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें