02 अक्तूबर 2015

गांधी को किसने मारा ?

गांधी को किसने मारा ?
***
गोरे अंग्रेजों के जाने के बाद
जिन्ना की जगह
पंडित जी हुए प्यारा ।
सोंचों गांधी को किसने मारा ?

***
सेकुलरिज्म के झंडाबदारों
बताओ
देश का प्रधान
मोमिन क्यूँ नहीं हुआ
और
डॉ कलाम जैसा भी क्यूँ हारा ?
सोंचों गांधी को किसने मारा ?
***
नौआखाली से लेकर
गोधरा,
गुजरात,
मुजफरनगर,
पानेसर,
दाभोलकर,
और कुलबर्गी तक
गोडसे हर बार हुंकारा ।
सोंचों गांधी को किसने मारा ?
***
रघुपति राघव
मुल्लों को लगा न प्यारा,
ईश्वर अल्ला
पंडित को हुआ न गंवारा
सोंचों गांधी को किसने मारा ?
***

न सत्य
न अहिंसा
न ही गांधीवादी
विचारधारा है ।
सच तो ये है कि
गांधी को हमने ही मारा है ।
गांधी को हमने ही मारा है ।।
------02/10/2015----
@अरुण साथी/बरबीघा/बिहार 9234449169