28 मई 2014

आप आये तो आंखें में नमी क्यूं है..

आपके इंतजार में उदास थी आंखें।
आप आये तो आंखें में नमी क्यूं है।।

मोहब्बत तो खुदा की नेमत है।
फिर आदमी में इसकी कमी क्यूं है।।

गीता और कुरान का पैगाम तो मोहब्बत है।
फिर उन्हीं पन्नों पे धूल सी जमी क्यूं है।।

दिनों-ईमां से बढ़कर कोई मजहब नहीं होता।
फिर मजहबी जलसो में हुजूम क्यूं है।।

3 टिप्‍पणियां:

  1. गीता और कुरान का पैगाम तो मोहब्बत है।
    फिर उन्हीं पन्नों पे धूल सी जमी क्यूं है।।
    एक से बढ़कर एक पंक्तियाँ..... वाह

    जवाब देंहटाएं

Featured Post

जब मैं मर जाऊंगा