14 मार्च 2011

क्रिकेट की कविता



रेडियो मिर्ची पर आईपीएल का 
विज्ञापन इस तरह से आता है 

``भारत एक कृषि प्रधान देश है
यहां क्रिकेट की फसल लहलहाएगी´´

हां भाई.... 

अब हमलोग बैड-बॉल खाऐगें

स्टेडियम की पीच पर

चीयर्स गर्ल के साथ चौको-छक्कों से नहाएगें 

मोदी सरीखे लोग डायमण्ड का 

टॉयलेट सीट बनाएगें 

तेन्दूलकर-धोनी अब भगवान कहलाएगें

मन्दीरों में ये पूजे जाएगें

बेचारा आम आदमी

आईपीएल , वर्ल्ड कप के महायज्ञ में

गांधी छाप चढ़ावा

दनादन चढ़ाऐगें 

फुटपाथ पे पेट पकड़ 

रामदीन और धनश्याम सो जाएगें.................!

5 टिप्‍पणियां: