10 नवंबर 2009
प्रभास जोशी नही रहे !
पत्रकारिता जगत के एक ऐसे स्तम्भ का चला जाना निश्चित ही दुखद है जिन्होंने आदर्शो को अपने साथ जिया। प्रभास जोशी का जाना वैसा ही है जैसा की घनघोर अंधेरे मे टिमटिमाते एक दीया का बुझ जाना। पत्रकारों के लिए प्रभास जी प्रकाश पुंज की तरह थे जिसे टिमटिमाता देख बादशाह के द्वारा कराके की सर्दी में मौत की सजा पाने वाले का रात भर तलाव में गुजारना।प्रभास जी को दूर दिल्ली में ही नहीं बिहार के एक कस्बाई नगर बरबीघा मे भी शिददत से याद किया जा रहा है। प्रभास जी को याद करते हुए शेखपुरा जिला के बरबीघा में स्थित नवजीवन अशोक पुस्तकालय विमर्श गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमे स्थानिये पत्रकारों के अलावा बारी संख्या बुद्हीजिबी मौजूद थे। गोष्टी में प्रभास जी के द्वारा मिडिया के बाजारीकरण का बिरोध किए जाने का मुद्दा बोलते रहा। खास कर प्रभास जी का बेबाकीपन और साहस की चर्चा करते हुआ डॉ नागेश्वर ने कहा की जोशी को aadarsh मन यदि पत्रकारिता किया जे तो देश के आगे कोई समस्या नही रहेगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Featured Post
-
आचार्य ओशो रजनीश मेरी नजर से, जयंती पर विशेष अरुण साथी भारत के मध्यप्रदेश में जन्म लेने के बाद कॉलेज में प्राध्यापक की नौकरी करते हुए एक चिं...
-
प्रधानमंत्री की अपील का दिख रहा है असर होली के अवसर पर प्रधानमंत्री के अपील लोकल फॉर भोकाल का असर दिखाई पड़ रहा है । बाजार में हमेशा की तर...
-
#कुकुअत खुजली वाला पौधा अपने तरफ इसका यही नाम है। अपने गांव में यह प्रचुर मात्रा में है। यह एक लत वाली विन्स है। गूगल ने इसका नाम Mucuna pr...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें