अरूण साथी
लगता ही नहीं कि हम आधुनिक युग में रह रहे है और उसी आदिम युग की रूढ़ीवाद हम पर आज भी हावी है। यदि ऐसा नहीं होता तो एमपी में 350 लड़कियों की शादी से पहले कौमार्य और गर्भवती होने की जांच नहीं होती और पूणे में विश्व तीरअंदाजी टीम की एक महिला और एक पुरूष तीरअंदाज कैंप में सेक्स करते हुए पकड़े जाने पर निकाल नहीं दिए जाते!

आज जब हम जानते है कि कौमार्य को तय करने वाली झिल्ली कड़ी मेहनत करने अथवा खेलने कूदने से फट जाती है तो फिर इस परीक्षण का क्या औचित्य? क्या यह उस अधिकारी की धृणित मानसिकता का परिचायक नहीं जिसने इस तरह का कार्य किया?
अब इस तरह की धृणित कार्य के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफी मांगी है और इसके जांच की जिम्मेवारी उसी जिले के अधिकारी को दिया गया है। साफ है कि इतना धृणित कार्य करने वाले अधिकारी को बचाने के लिए वहीं लीपापोती का खेल शुरू हो गया।
वहीं दूसरी घटना झारखण्ड के पवन जाल्को एवं गंुजन कुमारी तीरअंदाज के साथ घटी। दोनों पूणा के कैंप में विश्व कप की तैयारी का प्रशिक्षण ले रहे थे। दोनों की उम्र 21 साल थी। दोनों राजी थे। दोनों ने आपसी सहमति से सेक्स किया। फिर कानून की कौन सी ऐसी धारा है जो यह कहे कि बालिगों को राजी से सेक्स करना अपराध है। पर दोनों को कैंप से निकाल दिया और अब दोनों विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं ले सकेगें।
आदीम युग की कट्टरता छोड़ने के बजाय हम उसे और बढ़ा रहे है। अफसोस की हम तब भी अपने को आधुनिक युग के वासी कहते है?
मध्यप्रदेश वाली घटना निश्चय ही शर्मनाक है लेकिन पुणे तीरंदाजी प्रशिक्षण केम्प में जो हुआ उसको यह कहकर कतई सही नहीं ठहराया जा सकता कि वो बालिग़ थे और सहमति से सम्भोग करना गलत नहीं है ! जो खिलाड़ी प्रशिक्षण केम्प तक में संयमित नहीं रह सकते उनसे यह आशा कैसे की जा सकती है कि आगे जाकर वे भारत के लिए शर्मिन्दंगी का कारण नहीं बनेंगे !!
जवाब देंहटाएंदोनों ही घटनाएँ समाज पर कलक हैं.सबसे पहले शिवराजसिंह उस मंत्री को तो हटा कर सन्देश दे सकते थे कि सरकार का क्या रुख है.उलटी इस से उनकी कुछ तो ठीक छवि बनती.पर वह कितनी ही माफ़ी मांगें यह कार्य आसानी से भुलाया जाने वाला नहीं.
जवाब देंहटाएंलेकिन,गर्भवती कन्या की शादी ये भी तो अनुचित है ,,,
जवाब देंहटाएंRECENT POST: हमने गजल पढी, (150 वीं पोस्ट )
धीरन्द्र जी ...हम आपकी बात से इतेफाक नहीं रखते ...ये सज़ा सिर्फ लड़की को ही क्यों ...बिना अपराध के क्यों उसे ही सज़ा सुना दी जाती है ...कभी गोर से सोच कर देखना कि ...(क्या गर्भवती वो अपने आप से हो जाती है)
हटाएंअजीब लगता है जब आज का सभ्य पुरुष इस तरह की सोच रखता है तो |
दोनों ही घटनाएँ निंदनीय ....
जवाब देंहटाएं