08 सितंबर 2019

लड़ने वाले हारते नहीं..

लड़ने वाले हारते नहीं...

24 ग्रैंड स्लैम जीतने से थोड़ी दूर सरीना। जी हाँ। सारी दुनिया मान रही थी। 24वें ग्रैंड स्लैम भी सरीना ही जीतेगी। वैसे माहौल में लड़ने का हौसला ही बहुत है और कोई जीत जाए तो यह हर किसी को हौसला देता है। प्रेरणा है। लड़ने वाले हारते नहीं।
सोंच कर देखिये। 15वीं वरीयता वालीं बियांका पहली बार यूएस ओपन खेल रही थीं और उसने सरीना को हरा दिया। पिछले साल वह क्वॉलिफ़ाइंग के पहले दौर में ही बाहर हो गई थीं।
कनाडाई खिलाड़ी बियांका वैनेसा एंड्रीस्कू ने यूएस ओपन के फ़ाइनल में सरीना विलियम्स को हरा दिया है।
यह 19 साल की बियांका का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल है। फ़ाइनल में उन्होंने अमरीका की 37 वर्षीया सरीना को 6-3, 7-5 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की।
मैच जीतने के बाद बियांका ने कहा, "यह साल ऐसा रहा है मानो कोई सपना पूरा हो गया हो."
"मैं बहुत ख़ुश हूं. इस पल के लिए मैंने बहुत मेहनत की है. इस स्तर पर आकर महान खिलाड़ी सरीना के ख़िलाफ़ खेलना ग़ज़ब की बात है."


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें