वेलेन्टाइन डे -प्रेमियों का एक संगठन होना ही चाहिए
बहुत दुख होता है तब, जब कहीं कोई आज भी प्रेमियों के साथ आदिम युग सा
बर्बरता करता है। तब और भी दुख होता है जब कोई इसके लिए आवाज तक उठाने
वाला नहीं होता है। प्रेम एक नैसगिZक सम्बंध है और इसके बारे मे बहुत बार
बहुत कुछ लिखा जा चुका है, मैं इस उपदेश में नहीं जाना चाहता। मैं तो यह
चाहता हूं प्रेमियों के लिए एक संगठन होना ही चाहिए। प्रेमियों के साथ आज
भी पुलिसिया दुव्र्यवहार चरम पर होता है, कानून ताक पर रखे जाते है।
पैसों का खेल होता है। समाज पुलिस से एक कदम आगे रहता है। बहुत कुछ कहा
जा सकता है अभी नहीं, अभी तो बस वेलेन्टाइन डे पर प्रेमियों और प्रेम से
सहानुभूति रखने वालों से एक अपील कि प्रेमियों का एक संगठन बनना चाहिए।
नहीं मेरा उददेश्य चिरकुट प्रेमियों को संरक्षित करना नहीं। मेरा मन्तव्य
यह, कि नैसगिZक प्रेम पर आज कथित आधुनिक समाज में आदिम बर्बरता नहीं होनी
चाहिए। प्रेमियों के लिए कानून में कोई विशेष प्रावधान नहीं है। प्रेमी
जोड़ों को बलात्कारी और अपहर्ता बनाया जाता है यही है कानून। कहीं समाज
के पण्डित नैतिकता के नाम पर जुल्म करते है और स्वयं सजा सुनाते है।
भाई भिखाड़ियों के लिए अवाज उठाने वाला संगठन है प्रमियों का क्यों
नहीं। वेलेन्टाइन पर आज इसकी पहल होनी चाहिए तरीका और सिद्वान्त चाहे जो
हो पर संगठन बने और वही तय करे...............
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Featured Post
-
आचार्य ओशो रजनीश मेरी नजर से, जयंती पर विशेष अरुण साथी भारत के मध्यप्रदेश में जन्म लेने के बाद कॉलेज में प्राध्यापक की नौकरी करते हुए एक चिं...
-
प्रधानमंत्री की अपील का दिख रहा है असर होली के अवसर पर प्रधानमंत्री के अपील लोकल फॉर भोकाल का असर दिखाई पड़ रहा है । बाजार में हमेशा की तर...
-
#कुकुअत खुजली वाला पौधा अपने तरफ इसका यही नाम है। अपने गांव में यह प्रचुर मात्रा में है। यह एक लत वाली विन्स है। गूगल ने इसका नाम Mucuna pr...
bna dalo thik hai nice.
जवाब देंहटाएं