कांग्रेस के कथित युवराज राहुल गांधी के बिहार दौरे में अमानवीय दृश्य
सामने आय। मामला किशनगंज का है। राहुल गांधी का काफील पटना लौट रहा था की
तभी रास्ते में एक ट्रक चालक ने साइड देने में बिंलब कर दिया और इसके बाद
उनके सुरक्षा में चल रहे एसपीजी के जवानों ने ट्रक चालक को बुरी तरह पीट
दिया। चालक के जमकर की गई पीटाई के बाद पुलिस ने चालक को ही गिरफ्तार कर
लिया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने किशनगंज राष्ट्रीय उच्च मार्ग 31 को
जाम कर दिया है।
उधर बिहार ने एक बार फिर दिखा दिया कि बिहार के लोग जागरूक है। बिहार
में जहां दरभंगा में राहुल गांधी की सभा में युवाओं ने मंहगाई के सवाल पर
उन्हें घेर लिया वहीं पटना में मुस्लीम समुदाय के लोगों ने काला झण्डा
लगा कर राहुल गांधी का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस मुस्लमानों के साथ
दोहरा वर्ताव कर रहा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Featured Post
-
आचार्य ओशो रजनीश मेरी नजर से, जयंती पर विशेष अरुण साथी भारत के मध्यप्रदेश में जन्म लेने के बाद कॉलेज में प्राध्यापक की नौकरी करते हुए एक चिं...
-
#कुकुअत खुजली वाला पौधा अपने तरफ इसका यही नाम है। अपने गांव में यह प्रचुर मात्रा में है। यह एक लत वाली विन्स है। गूगल ने इसका नाम Mucuna pr...
-
यह तस्वीर बेटी की है। वह अपने माता पिता को माला पहनाई। क्यों, पढ़िए..! पढ़िए बेटी के चेहरे की खुशी। पढ़िए माता पिता के आंखों में झलकते आंसू....
इस भोंदू 'युवराज' कहते हुए आपको भी दो बार सोचना चाहिये कि देश में लोकतंत्र है, राजतन्त्र नहीं। (कम से कम कागजों पर)
जवाब देंहटाएंहम भी कहां इस भोन्दू को युवराज कह रहे है इसलिए तो कथित जोड़ और आप लिखा भी तो चिढ़ कर ही लिखा, क्षमा करेगें।
जवाब देंहटाएं