अरे साला रिक्शा
नगर के जाम में रिक्शा के आगे अपनी बाइक लगा कर जाम लगाने के अपराधबोध से मुक्त युवक ने सीधा सीधा रिक्शा चालक को गाली देनी शुरू कर दी।
"अरे साला रिक्शा नै जना हउ रे, ले पीछे। मार के फाड़ देबौ!"
वह नौजवान दबंग दिखने का भरपूर कोशिश कर रहा था। बाइक पे नए फैशन का महाकाल स्टिकर चिपका हुआ था। रिक्शा वाला जैसे तैसे रिक्शा पीछे लिया।
नौजवान ने बाइक आगे बढ़ा ली। सामने एक स्कार्पियो गाड़ी था। जैसे ही गलत साईड बाइक सवार नौजवान स्कार्पियो के सामने गया उसपे सवार दबंग जैसा व्यक्ति भड़क गया।
"अरे मादर..., साला, काट के गाड़ देंगे। साला तुम्हीं लोग जैसे लफुआ कि गलती से यह जाम है। जैसे तैसे गाड़ी घुसा देता है।"
नौजवान चुपचाप बाइक साईड करने लगा और मैं सोंच रहा था कि इसे ही कहते है हम पर तुम, तुम पर खुदा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें