29 अप्रैल 2024

जब मैं मर जाऊंगा

 आज समाचार के साथ साथ अपनी भावनाओं को भी लिख दिया। मरना तो यथार्थ है। तब यह भी होगा क्या?



*****
जब मैं मर जाऊंगा
***
सोंच रहा हूं
जब मैं मर जाऊंगा
तो क्या होगा
कुछ लोग आएंगे
दुख जता कर
चले जाएगें
कुछ अपनों की आंखों में
सच के आंसू होंगे
कुछ यह देखने आएगें
कि सच में
मैं मरा, की नहीं
सोंच तो यह भी रहा
कि मेरी लाश के
सिरहाने बैठ कर
पीठ पीछे गाली देने वाले भी
झूठ बोलते हुए
मुझे भला आदमी कहते हुए
कैसे दिखेगें
सोंच तो यह भी रहा
कि मरने के बाद ही
सब के सब भला क्यों
बना दिए जाते
सोंच रहा हूं कि
मरने के बाद
यह सब मैं
देख पाऊंगा या नहीं

1 टिप्पणी: