बरबीघा, शेखपुरा
दैनिक जागरण द्वारा युवाओं में भाषण कला के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित भाषण प्रतियोगिता की एक कड़ी में श्रीकृष्ण रामरुचि कॉलेज, बरबीघा में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. मुरारी प्रसाद उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में युवाओं को बेहतर संवाद कौशल विकसित करने और बिहार के उज्ज्वल भविष्य में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र पांडे ने भी आयोजन को संबोधित करते हुए युवाओं की भागीदारी को सराहा।
कार्यक्रम में प्रो. मनोज कुमार, प्रो. उपेंद्र दास, प्रो. सुमित कुमार सहित कई गणमान्य शिक्षकों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। समारोह का सफल संचालन कॉलेज कर्मी संतोष कुमार ने किया।
दैनिक जागरण के प्रतिनिधि के रुप में मेरे साथ, साथी अभय कुमार और सनोज कुमार की भी आयोजन में सक्रिय सहभागिता रही। यह कार्यक्रम न केवल एक प्रतियोगिता था, बल्कि युवाओं के भीतर आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की क्षमता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल भी रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें