इस घटना कें प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग में चपेट में आने के बाद लोग घर से जलते हुए हालत में बाहर आ गए जिन्हे बाद में चिकित्सालयों मे भर्ती कराया गया है।
01 जून 2010
रसोई गैस सिलेण्डर के फटने से आठ लोग झुलसे।
थोड़ी सी लापरवाही जीवन के लिए खतरनाक हो सकती है और ऐसा ही बरबीघा के फैजाबाद मोहल्ले में। यहां रसोई गैस के रिसाव पर ध्यान नहीं देने की वजह से गैस सिलेन्डर में आग लग गई तथा आग ने समूचे घर को अपने चपेट में ले लिया। मामला रामप्रवेश प्रसाद के घर में उस समय घटी जब उनके किरायेदार राजेश कुमार की पत्नी रसोई गैस पर खाना बनाने के लिए रसोई में गई और जैसे ही माचीस की तीली जलाई की रसोई घर के साथ साथ समुचे घर आग की चपेट में आ गया। घटना इतनी भयानक थी इस घटना में घर में रहने वाले सभी आठ लोग आग की चपेट में आ गए। इस घटना में सौरभ कुमार, प्रियंका कुमारी, राजेश कुमार, राजेश कुमार की पत्नी, गांधी प्रसाद एवं बडे पटेल बुरी तरह से झुलस गए। घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने आग पर काबू पाया तथा जले हुए लोगों के स्थानीय निजि चिकित्सालय में लोगों को भर्ती कराया जहां से तीन लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक डा. के. एम. पी. सिंह के अनुसार तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है और ये लोग साठ प्रतिशत से अधिक जले हुए है। अन्य लोगों का ईलाज तत्परता से किया जा रहा है।
इस घटना कें प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग में चपेट में आने के बाद लोग घर से जलते हुए हालत में बाहर आ गए जिन्हे बाद में चिकित्सालयों मे भर्ती कराया गया है।
इस घटना कें प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग में चपेट में आने के बाद लोग घर से जलते हुए हालत में बाहर आ गए जिन्हे बाद में चिकित्सालयों मे भर्ती कराया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Featured Post
-
आचार्य ओशो रजनीश मेरी नजर से, जयंती पर विशेष अरुण साथी भारत के मध्यप्रदेश में जन्म लेने के बाद कॉलेज में प्राध्यापक की नौकरी करते हुए एक चिं...
-
#कुकुअत खुजली वाला पौधा अपने तरफ इसका यही नाम है। अपने गांव में यह प्रचुर मात्रा में है। यह एक लत वाली विन्स है। गूगल ने इसका नाम Mucuna pr...
-
यह तस्वीर बेटी की है। वह अपने माता पिता को माला पहनाई। क्यों, पढ़िए..! पढ़िए बेटी के चेहरे की खुशी। पढ़िए माता पिता के आंखों में झलकते आंसू....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें