15 मई 2017

एचएम और शिक्षक सरकारी स्कूल में पी रहे थे ताड़ी, शिक्षक ने मिलाया जहर

सरकारी स्कूल में नशीला पदार्थ आया ताड़ी, शिक्षक ने मिलाया जहर

शेखपुरा

बिहार में शिक्षा व्यवस्था का हाल बदहाल है। सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक ने नशीला पदार्थ ताड़ी मंगाई और शिक्षक के साथ मिलकर पीने लगे। जबकि एमडीएम छीने जाने से शिक्षक नाराज थे और चुपके से प्रधानाध्यापक के गिलास में जहर मिला दिया। हालांकि जहर मिलाते हुए रसोईया ने देख लिया और हल्ला हो गया जिससे प्रधानाध्यापक की जान बची। इस मुद्दे को लेकर आज ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया। पहले अफवाह फैला दी गई कि एमडीएम में ज़हर मिलाया पर जांच में सारी सच्चाई सामने आ गई। एमडीएम की मोटी कमाई जानलेवा है। यह कभी बच्चों की जान लेता है तो कभी प्रधानाध्यापक का जान लेना चाहता है। यह हाल है शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड के काशीविघा मध्य विद्यालय का। होना तो कुछ है नहीं, जांच होगी और नीता पोती कर दी जाएगी!!! इति श्री..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मेला, बेटी और रोटी