धुर दक्षिणपंथी और भाजपा समर्थक गौरव भैया का मंगलवार को पटना से प्रेम भैया के साथ शेखपुरा आना हुआ। वह अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा और हुसैनाबाद मध्य विद्यालय में बालिका दिवस के अवसर पर बच्चियों के लिए सेनेटरी पैड नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने पहले ही बताया कि अभ्यास मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुरारी जी ने उनसे संपर्क किया है। बालिका दिवस पर सेनेटरी पैड मशीन लगाया जाएगा ।
हमेशा की तरह उनका स्वागत करते हुए हम लोग अभ्यास मध्य विद्यालय और हुसैनाबाद पहुंचे। जहां वेटिंग मशीन लगाई गई ।
उनके साथ गांधीवादी प्रेम भैया भी थे। मंगलवार का दिन अच्छे से गुजरा गौरव भैया का स्नेह अपार है। उन्होंने जबरदस्ती रे वन का चश्मा भी पहनाया और फोटो सेशन भी हुआ।
फोटो लेने में काफी उत्साह दिखाते हैं और उसे फेसबुक पर भी खूब लगाते हैं। मैं चश्मा के साथ संकोची हो जाता हूं परंतु उनकी जिद्द ने लगाने पर मजबूर किया। खैर, कल का दिन व्यस्तताओं का रहा... आज के इस दौर में दूसरों के लिए कुछ भी करने वाले कम मिलते है, गौरव भैया उनमें से एक हैं।
सुन्दर पहल
जवाब देंहटाएंवाह वाह, वंदनीय
जवाब देंहटाएंउत्कृष्ट कदम ।
जवाब देंहटाएं