जयरामपुर थाना क्षेत्र के उखदी गांव में एक जीप की टक्कर से जहां 10 साल
के बच्चे सुधीर कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं इस धटना से
गुस्साए लोगों ने जीप (बीआर 21 ए 7592) को पकड़ कर उसे आग के हवाले कर
दिया। घटना उस समय की है जब बरबीघा से सवारी लेकर नालन्दा जिले के पोझ जा
रही जीप की चपेट में उखदी गांव के पास एक बच्चा आ गया तथा इसके साथ ही
उसकी वहीं मौत हो गई। इस घटना कें बाद गुस्साए ग्रामीणों के द्वारा जीप
को पकड़ लिया गया तथा उसे आग के हवाले कर दिया गया। घटना में जीप पर सवार
करीब आधा दर्जन सवारी को भी ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। घटना कें बाद
पुलिस काफी देर के बाद घटनास्थल पर पहूंची तथा शव को जब्त कर पोस्टमार्टम
कें लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। इस घटना के सम्बंध में ग्रामीणों
ने बताया कि संजय कुमार अपने पिता गेनाढी मण्डल के साथ खेत से आ रहा था
कि तभी सड़क किनारे चल रहे उसके पुत्र को जीप ने जोर से टक्कर मार दी।
घटना के बाद सुधीर कुमार की वहीं मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने जीप
को खदेरना प्रारंभ किया जिसके बाद चालक जीप को छोड़ कर भाग खड़ा हुआ और
उग्र ग्रामीणों ने जीप को आग के हवाले कर दिया। उग्र ग्रामीणों के द्वारा
सड़क पर लकड़ी की सिल्ली रख कर जाम कर दिया गया है। धटना स्थल पर पुलिस
निरीक्षक अरूण ंशुक्ला के द्वारा ग्रामीणों को समझाया बुझाया जा रहा है
तथा मुआवजे के लिए प्रशासनीक पहल की जा रही थी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Featured Post
-
आचार्य ओशो रजनीश मेरी नजर से, जयंती पर विशेष अरुण साथी भारत के मध्यप्रदेश में जन्म लेने के बाद कॉलेज में प्राध्यापक की नौकरी करते हुए एक चिं...
-
#कुकुअत खुजली वाला पौधा अपने तरफ इसका यही नाम है। अपने गांव में यह प्रचुर मात्रा में है। यह एक लत वाली विन्स है। गूगल ने इसका नाम Mucuna pr...
-
यह तस्वीर बेटी की है। वह अपने माता पिता को माला पहनाई। क्यों, पढ़िए..! पढ़िए बेटी के चेहरे की खुशी। पढ़िए माता पिता के आंखों में झलकते आंसू....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें