09 मई 2010
नितिश कुमार की भडुआगिरी कर रही है बिहार की मिडिया,
बिहार की मिडिया नितिश कुमार की भडुआगिरी करने में एक दूसरे को मात देने की होड़ में ंशामिल हो गए है और इसमें कौन एक नंबर पर होगा इसकी रेश हो रही है। यह बात आज और साबित हो गई जब लोग एक बजे के बाद बिहार की राजधानी पटना में हो रही किसान महापंचायत की खबर पाने के लिए चैनल बदलते रहे पर किसी चैनल ने इसे कवर करने का जहमत नहीं उठाया अभी समाचार पत्रों के संबध्ंा में कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह अभी प्रकाशित ही नहीं हुई है यह तो सुबह पता चलेगा कि नितिश कुमार को चुहा काटने पर फं्रट पेज पर जगह देने वाली प्रिट मिडिया लाखों लोगों की रौली को कितना कवरेज देती है। एक तरफ जहां लेाग रौली का समाचार पाने के लिए ललाइत रहे वहीं बेगूसराय में नितिश कुमार ने क्या छिका इसे जबरन सभी चैनल दिखाते रहे। नितिश की भड़ुआगिरि नही न्तो यह क्या है कि लगातार अखबार नितिश कुमार को लेकर संपादकिया लिख रहे है वहीं छोटी सी खबर को भी फ्रंट पेज मिल रही है जबकि आम आदमी के सरोकारी खबर को जगह ही नहीं मिलती। आज तो बिहारी मिडिया ने भड़ुआगिरी की सारी सीमाओं को लांध कर किसान महापंचायत जैसे लाखों लोगों के उबाल को जगह देना उचित नहीं समझा। यदि मिडिया का यही हाल रहा तो लोग इसे ही ठुकरा देगें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Featured Post
-
आचार्य ओशो रजनीश मेरी नजर से, जयंती पर विशेष अरुण साथी भारत के मध्यप्रदेश में जन्म लेने के बाद कॉलेज में प्राध्यापक की नौकरी करते हुए एक चिं...
-
#कुकुअत खुजली वाला पौधा अपने तरफ इसका यही नाम है। अपने गांव में यह प्रचुर मात्रा में है। यह एक लत वाली विन्स है। गूगल ने इसका नाम Mucuna pr...
-
यह तस्वीर बेटी की है। वह अपने माता पिता को माला पहनाई। क्यों, पढ़िए..! पढ़िए बेटी के चेहरे की खुशी। पढ़िए माता पिता के आंखों में झलकते आंसू....
इसी भडुआगिरी और ताकत तथा सत्ता की चमचागिरी ने इस देश को नरक बनाने का काम किया है /
जवाब देंहटाएंभईये ई जो कृष्ण सिंह का फोटो लगाये हो ना बिहार का भंटाधार करने में इसका बहुत बड़ा रोल है. बिहार में सबसे पहले जातिवाद इसी ने शुरु किया था। बजाए सब जातियों की ओर बराबर ध्यान देने के और भूमिसुधार को ईमानदारी को लागू करने के इसने सारी भूमिहार जाति को राजनीतिबाज बना दिया। पहले इसका फोटो हटाओ और खुले दिमाग से लिखो। नीतिश तुमको इसलिए खटक रहा है क्योंकि वह कुर्मी है। अगर भूमिहार होता तो तुम भी मुदित होते उसको देखकर। बिहार के लोग जाति की सड़ांध से बाहर नहीं निकलेंगे उनका कोई भला नहीं होनेवाला है।
जवाब देंहटाएंनाम- शशि भूषण कुमार, चेटनटोला खुटहा।
भाई बेमानी जी भूमिहार की खुल कर मदद की होती तो हम भी आज आरक्षण का मजा ले रहे होते,नीतिश की तरह सत्ता के लोभी नही थे वो जो दलित को भी बांट दिया
हटाएंविश्वास नहीं होता आपकी बातों पर , एक तरफ जहाँ सारे देश में वर्तमान बिहार सरकार कि वाह वाही हो रही है वहीं आप इस तरह लाक्षंन लगा रहे हैं , क्या बिहार सरकार ने पिछले कुछ दिंनो में नहीखं किया जो कई सालों से अन्य सरकारें नहीं कर पा रहीं थी ? आप इस तरह किसी के ऊपर आरोप नहीं लगाना चाहिए ।
जवाब देंहटाएंhum to bus yahi samajhte hai ki नितिश कुमार सबसे अच्छे मुख्यमंत्री है! ईनपर आरोप लगाना गलत बात है॥
जवाब देंहटाएं