22 मई 2010
हत्यारे के पास यदि पैसा हो तो बिहार की पुलिस उसे आराम से घर जाने दे सकती हैं।
शेखपुरा- हत्यारे के पास यदि पैसा हो, बिहार की पुलिस उसे आराम से घर जाने दे सकती हैं। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिल रहा है जिले के मेहूस गांव में। मेहूस गांव में डीलर रामानन्द सिंह जब अपने साथियों के साथ गांव के चौपाल पर बैठे थे तभी एक टरक तेज गति से आते हुए उनके मकान में धक्का मार दिया जिसका विरोध जब डीलर रामान्नद ने जब इसका विरोध किया तो नशे मे धुत्त चालक ने रॉड से डीलर के सर पर बार कर दिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से जब चालक को पकड़ कर मेहूस थाना पुलिस के हवाले किया तो मेहूस पुलिस ने चालक को नज़राना लेकर फरार कर दिया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने मेहूस थाना का घेराव किया तथा रोष जताते हुए थानाध्यक्ष पर कार्यवाई की मांग कर रहे है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Featured Post
-
आचार्य ओशो रजनीश मेरी नजर से, जयंती पर विशेष अरुण साथी भारत के मध्यप्रदेश में जन्म लेने के बाद कॉलेज में प्राध्यापक की नौकरी करते हुए एक चिं...
-
#कुकुअत खुजली वाला पौधा अपने तरफ इसका यही नाम है। अपने गांव में यह प्रचुर मात्रा में है। यह एक लत वाली विन्स है। गूगल ने इसका नाम Mucuna pr...
-
यह तस्वीर बेटी की है। वह अपने माता पिता को माला पहनाई। क्यों, पढ़िए..! पढ़िए बेटी के चेहरे की खुशी। पढ़िए माता पिता के आंखों में झलकते आंसू....
बहुत ही दुखद और सत्य व न्याय की दर्दनाक अवस्था का चित्रण करती पोस्ट / इस अवस्था को तभी बदला जा सकता है जब हम लोग आने वाले न्यायिक जवाबदेही विधेयक में इस बात को शामिल करवा सकें की किसी भी पुलिस अधिकारी पर अगर अपराधियों से सांठ-गांठ का आरोप लगे तो उस आरोप की सत्यता की जाँच के लिए आरोपी पुलिस अधिकारी और आरोप लगाने वाला दोनों की ब्रेनमेपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट की व्यवस्था दो महीने के भीतर किया जाना जरूरी हो जिससे न्याय और सत्यमेवजयते को जिन्दा रखा जा सके / दिल्ली में कल पूरे देश के ब्लोगरों के सभा का आयोजन किया जा रहा है जो ,नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास जाट धर्मशाला में किया जा रहा है ,आप सबसे आग्रह है की आप लोग इसमें जरूर भाग लें और एकजुट हों / ये शुभ कार्य हम सब के सामूहिक प्रयास से हो रहा है /अविनाश जी के संपर्क में रहिये और उनकी हार्दिक सहायता हर प्रकार से कीजिये / अविनाश जी का मोबाइल नंबर है -09868166586 -एक बार फिर आग्रह आप लोग जरूर आये और एकजुट हों /
जवाब देंहटाएंअंत में जय सब ब्लोगिंग मिडिया और जय सत्य व न्याय
आपका अपना -जय कुमार झा ,09810752301
बिहार दा जवाब नईं
जवाब देंहटाएंये बिहार की ही बात नहीं, सारे देश और हम सब का यही हाल है. जैसे की रिश्वत हमारे स्वाभाव में ही आ गयी है.
जवाब देंहटाएंलिखते रहो दोस्त, उजागर करते रहो इनके कारनामे
aaj har jagah sirf paisa bolta hai
जवाब देंहटाएंyah post jaroor dekhen
http://sanjaykuamr.blogspot.com/